राम पर काव्य खंड

सगुण भक्ति काव्यधारा

में राम और कृष्ण दो प्रमुख अराध्य देव के रूप में प्रतिष्ठित हुए। राम की प्रतिष्ठा एक भावनायक और लोकनायक की है जिन्होंने संपूर्ण रूप से भारतीय जीवन को प्रभावित किया है। समकालीन सामाजिक-राजनीतिक घटनाक्रमों ने भी राम को कविता चिंतन का प्रसंग बनाया। इस चयन में राम के अवलंब से अभिव्यक्त बेहतरीन दोहों और कविताओं का संकलन किया गया है।

काव्य खंड6

राम-रावण जुद्ध वरणाव

रामदान बारहठ ‘सांगड़’

धनुष भंजन

माधवदास दधवाड़िया

सीता बियोग

माधवदास दधवाड़िया

वन गमन

माधवदास दधवाड़िया

राम-जानकी विवाह

माधवदास दधवाड़िया