ब्याह पर कहाणियां

स्त्री-पुरुष युगल को

दांपत्य सूत्र में बाँधने की विधि को विवाह कहा जाता है। यह सामाजिक, धार्मिक और वैधानिक—तीनों ही शर्तों की पूर्ति की इच्छा रखता है। हिंदू धर्म में इसे सोलह संस्कारों में से एक माना गया है। इस चयन में विवाह को विषय या प्रसंग के रूप में इस्तेमाल करती कविताओं को शामिल किया गया है।

कहाणी5

कितरा सांप?

माधव नागदा

जमारौ

यादवेन्द्र शर्मा चन्द्र

बजंटी

शान्ति भारद्वाज

गळी जिसी गळी

सांवर दइया

बेटी रौ बाप

अन्नाराम ‘सुदामा'