जोधपुर दुर्ग (मेहरानगढ़)
राठौड़ों की वीरता और पराक्रम का साक्षी जोधपुर का मेहरानगढ़ क़िला राजस्थान के क़िलों में प्रमुख और उल्लेखनीय है। क़िले का निर्माण जोधपुर के संस्थापक राव जोधा ने करवाया था। क़िले के पास एक पहाड़ी है, जो प्रसिद्ध योगी चिड़ियानाथ के नाम पर है, इसलिए यह ‘चिड़िया