जबर जबर जोधार, सहसबाहु शिशुपाळ सम।

छिन में हुयग्या छार, चिन्ह रह्यो नहिं,चकरिया॥

हे चकरिया (हजार भुजाओं वाले) सहस्रबाहु और (चेदि-नरेश) शिशुपाल जैसे बड़े-बड़े बलशाली योद्धा भी (मृत्यु उपरांत चिताग्नि में जलकर) क्षण भर में राख हो गए। उनका (संसार में) कोई निशान तक बाकी नहीं बचा।

स्रोत
  • पोथी : चकरिये की चहक ,
  • सिरजक : साह मोहनराज ,
  • संपादक : भगवतीलाल शर्मा ,
  • प्रकाशक : राजस्थानी ग्रंथागार ,
  • संस्करण : pratham
जुड़्योड़ा विसै