राजस्थानी सबदकोस

राजस्थानी सबदां रो अरथ पिछाणन अर जाणन रै वास्तै राजस्थानी डिक्शनरी में अठै आपणों सबद लिखो अर ई शब्दकोश रै जरिये जुड़ो।

नींव रो राजस्थानी अर्थ

नींव

  • शब्दभेद : सं.स्त्री.

शब्दार्थ

  • दीवार उठाने के लिए गहरी नाली के रूप में खुदा हुआ गड्ढ़ा जिसके भीतर से दीवार की जोड़ाई आरम्भ होती है। ज्यूं--अठै कोलेज वणैला, नींवा खुदण लागगी है। क्रि.प्र.--खुदणी, खोदणी, भरणी
  • वह मूल भित्ति जो दीवार के लिए गहरे किए हुए स्थान में ईंट, पत्थर, मिट्टी आदि जोड़ कर या जमा कर ऊपर उठाई जाती है, दीवार का आधार व जड़
  • आधार, स्थिति