राजस्थानी सबदकोस

राजस्थानी सबदां रो अरथ पिछाणन अर जाणन रै वास्तै राजस्थानी डिक्शनरी में अठै आपणों सबद लिखो अर ई शब्दकोश रै जरिये जुड़ो।

हुंडी रो राजस्थानी अर्थ

हुंडी

  • शब्दभेद : सं.स्त्री.

शब्दार्थ

  • पुराने जमाने में सेठ साहूकारों या व्यापारियों द्वारा लिखा जाने वाला एक भुगतान पत्र जिसके आधार पर एक स्थान के व्यापारी को रुपये देकर दूसरे स्थान के व्यापारी से रुपये ले लिये जाते थ। यही प्रणाली आजकल बैंक ड्राफ्ट द्वारा चलती है, भुगतान पत्रों में इसका प्रतिहस्तान्तरण या बेचान भी होता है
  • किसी साहूकार या महाजन द्वारा लिखा जाने वाला वह पत्र जिसको किसी भी स्थान पर दिखाकर उसमें अंकित रुपये या उतने रुपये की वस्तु प्राप्त की जा सकती थी। यही दशा वर्तमान समय में रिजर्व बैंक आफ इण्डिया द्वारा जारी किये गये नोट या अमेरिकन डालर की है, नोट
  • ऋण लेते समय ऋण लेने वाले द्वारा लिखाजाने वाला पत्र जिसमें रुपयों के साथ भुगतान की अवधि व ब्याज की दर भी लिखी होती है, प्रोमेजरी नोट