माथा नै मैंमद ल्यायै गणगौर
देखी थारी रखड़ी की अजब मरोड़
छैल दुपट्टा का झाला दयौ तो
नैणां का निजारा दयौ तौ
पीळी-पीळी मौ'रां दयौ तौ
सासू जी का जाया हो तौ
बाईसा का बीरा हो तौ
जी म्है तौ पूजा गणगौर
जी म्है तौ खैला गणगौर
हिवड़ा नै हांसज ल्यायै गणगौर
कानां नै सायधण ल्यायै गणगौर
देखी थारी कालर की अजब मरोड़
देखी थारी झुठणां की अजब मरोड़
माथे के लिए 'मैंमद' लाना गणगौर के
देखी तुम्हारी 'रखड़ी' की अनूठी सुंदरता को
छेला अपने दुपट्टे का झाला दो तो
नयनों से इशारा दो तो
पीली-पीली स्वर्ण मुद्रायें दो तो
सास के सुपुत्र हो तो
बहिन के प्यारे भय्या हो तो
जी हम तो पूज रही हैं गणगौर
जी हम खेल रही हैं गणगौर
हिय के लिए 'हांसज' लाना गणगौर के
कानों के लिए 'सायधण' लाना गणगौर के
देखी तुम्हारी 'कालर' की अनूठी सुंदरता
देखी तुम्हारे 'झुठणा' की अनूठी सुंदरता