खग तौ अरियां खोसली, पिउ घर आया भाज।
जिण खूंटी खग टांकता, उण पर टांकौ लाज॥
रण में शत्रुओं को पीठ दिखा भागकर घर पर आये हुए अपने पति की निर्लज्जता पर व्यंग सुनाती हुई वीर नारी कहती है कि हे पतिदेव! आपकी तलवार तो शत्रुओं ने छीन ली और आप प्राण-रक्षार्थ भागकर घर पर चले आये। अब आप ऐसा कीजिये कि जिस खूंटी पर आप पहले तलवार लटकाते थे, उस पर अब अपनी लज्जा टाँग दीजिये। रण से भागकर आने में क्या आपको तनिक भी लज्जा नहीं आई है?