वायु बरसात और बादल
प्रकृति के माध्यम से मानव समाज ने जितना ज्ञान और जितनी शिक्षा हासिल की है, उसकी तो कोई सीमा ही नहीं है, उसका तो कोई विराम और अन्त ही नहीं है। प्रकृति, मनुष्य की सबसे बड़ी युनिवर्सिटी है। इस युनिवर्सिटी से मनुष्य ने कितना सीखा है, कितना सीखता चला जा रहा