कोरोना पर कवितावां

साल 2019 के आख़िरी महीने

में दृश्य में आई कोरोना महामारी ने सारे संसार को प्रभावित और विचलित किया। साहित्य का संसार भी इस आपदा से अछूता नहीं रहा। संसार की कई भाषाओं में इस दरमियान कोरोना-केंद्रित साहित्य रचा गया। हिंदी में भी इसकी प्रचुरता रही। हिंदी कविता के लगभग सभी प्रमुख कवियों ने कोरोना और उससे उपजे असर को अपनी कविता का विषय बनाया।

कविता6

कोराना रो कहर

रामाराम चौधरी

अबूलेंस

देवीलाल महिया

रंग बदळता खूणा

राजेन्द्र जोशी

अठहत्तरूंवो पान्नौ

संदीप 'निर्भय'

कोरोना

अनिल अबूझ