पाळ्यो जहर पिवाय, भीम गंग पटक्यो हुतो।
पनग लोक परणाय, साथे लायो सांवरा॥
भावार्थ:- विष पिलाकर भीम को कौरवों ने गंगा में डाल दिया था। उसको भी तूने पाला पाताल में उसका विवाह करवा कर उसे अपने ही साथ तू ऊपर ले आया।