राजस्थानी सबदकोस

राजस्थानी सबदां रो अरथ पिछाणन अर जाणन रै वास्तै राजस्थानी डिक्शनरी में अठै आपणों सबद लिखो अर ई शब्दकोश रै जरिये जुड़ो।

नेवर रो राजस्थानी अर्थ

नेवर

  • शब्दभेद : सं.पु.

शब्दार्थ

  • स्त्रियों के पांवों में पहना जाने वाला एक आभूषण जो चूड़ी की तरह गोल होता है और भीतर से खोखला होता है
  • घोड़े के आगे वाले पांव की जांध और नली के मध्य के जोड़ पर पहनाया जाने वाला आभूषण विशेष जिससे घोड़े के चलने पर मधुर ध्वनि निकलती है
  • घोड़े के पाँव से दूसरे पाँव पर होने वाली रगड़ का घाव