राजस्थानी सबदकोस

राजस्थानी सबदां रो अरथ पिछाणन अर जाणन रै वास्तै राजस्थानी डिक्शनरी में अठै आपणों सबद लिखो अर ई शब्दकोश रै जरिये जुड़ो।

चूड़ौ रो राजस्थानी अर्थ

चूड़ौ

  • शब्दभेद : सं.पु.

शब्दार्थ

  • स्त्रियों द्वारा भुजाओं में पहनने का चूड़ियों का वह समूह जिसमें छोटी चूड़ी कुहनी के पास तथा सबसे बड़ी चूड़ी बाहुमूल में रहती है जो किसी जाति में नववधू और किसी जाति में प्राय: सबविवाहिता स्त्रियां पहनती हैं। चूड़े प्राय: हाथीदांत के अधिक प्रयोग में लिये जाते हैं। इनकी चूड़ियां कुहनी से बाहुमूल तक गावदुम रहती हैं
  • अहिवात, सौभाग्यचिह्न
  • चोटी, शिखा