महामंदिर, जोधपुर
महामंदिर जोधपुर शहर में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण महाराजा मानसिंह ने 1812 ई. में करवाया था। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर के निर्माण में दस से अधिक वर्ष लगे। जटिल नक्काशी और अद्भुत वास्तुकला से सज्जित यह मंदिर 84 खम्भों पर खड़ा है।