है तूं बाकी हेक, कर पाणप धर मूंछ कर।

दूजा सामौ देख, कायर मत हौजै नकुळ॥

भावार्थ:- हे नकुल! और सब पाण्डवों से तो रक्षार्थ में प्रार्थना कर चुकी। अब तो केवल तू ही बाकी बचा है। तू वीर क्षत्रिय की तरह अपनी मूंछ पर हाथ रख और पराक्रम दिखला। अपने दूसरे भाइयों की देखा-देखी तू भी कायर मत हो जाना।

स्रोत
  • पोथी : द्रौपदी-विनय अथवा करुण-बहत्तरी ,
  • सिरजक : रामनाथ कविया ,
  • संपादक : कन्हैयालाल सहल ,
  • प्रकाशक : राजस्थानी ग्रन्थागार, जोधपुर
जुड़्योड़ा विसै