राजस्थानी सबदकोस

राजस्थानी सबदां रो अरथ पिछाणन अर जाणन रै वास्तै राजस्थानी डिक्शनरी में अठै आपणों सबद लिखो अर ई शब्दकोश रै जरिये जुड़ो।

ठोकर रो राजस्थानी अर्थ

ठोकर

  • शब्दभेद : सं.स्त्री.

शब्दार्थ

  • पैर में किसी कड़ी वस्तु के टकराने से लगने वाली चोट। क्रि.प्र.--आणी, खाणी, लागणी
  • रास्ते में पड़ने वाला उभरा हुआ स्थान, उभरा पत्थर या कंकड़ जिसमें पैर रुक कर चोट खाता है
  • किसी गाड़ी आदि को रोकने के लिए पहियों के पास लगाया जाने वाला पत्थर या उपकरण। क्रि.प्र.--लगाणी