राजस्थानी सबदकोस

राजस्थानी सबदां रो अरथ पिछाणन अर जाणन रै वास्तै राजस्थानी डिक्शनरी में अठै आपणों सबद लिखो अर ई शब्दकोश रै जरिये जुड़ो।

सुपारी रो राजस्थानी अर्थ

सुपारी

  • शब्दभेद : सं.स्त्री.

शब्दार्थ

  • नारियल की जाति का एक वृक्ष जिसकी ऊंचाई चालीस से सौ फुट तक की होती है
  • उक्त पेड़ का फल जो 5 या 2 इंच का गोलाकार व अण्डाकार होता है। इनको काटकर पान में डालकर खाया जाता है
  • इसी जाति का अन्य प्रकार का पेड़ व उसका फल जिसको काटकर भोजन के बाद मुख-शुद्धि के लिए खाया जाता है। यह अत्यन्त स्वादिष्ट एवं पौष्टिक होता है। यह औषध में भी काम आता है। चिकनी सुपारी। पर्याय.--क्रमुक, गूवाब, पूग