राजस्थानी सबदकोस

राजस्थानी सबदां रो अरथ पिछाणन अर जाणन रै वास्तै राजस्थानी डिक्शनरी में अठै आपणों सबद लिखो अर ई शब्दकोश रै जरिये जुड़ो।

चिलम रो राजस्थानी अर्थ

चिलम

  • शब्दभेद : सं.स्त्री.

शब्दार्थ

  • हुक्के के ऊपरी भाग पर रक्खा जाने वाला वह पात्र जिसमें तम्बाकू भर कर आग रक्खी जाती है
  • तम्बाकू पीने के लिए लकड़ी अथवा मिट्टी का बना वह उपकरण जिसके नीचे नली होती है तथा ऊपर कटोरीनुमा हिस्सा होता है जिसमें तम्बाकू रख कर ऊपर से आग रखते हैं। यह कभी-कभी नली के द्वारा तथा कभी हुक्के के ऊपर रख कर पीया जाता है