राजस्थानी सबदकोस

राजस्थानी सबदां रो अरथ पिछाणन अर जाणन रै वास्तै राजस्थानी डिक्शनरी में अठै आपणों सबद लिखो अर ई शब्दकोश रै जरिये जुड़ो।

छाप रो राजस्थानी अर्थ

  • शब्दभेद : सं.स्त्री.

शब्दार्थ

  • किसी सांचे या ठप्पे आदि को रंग से पोत कर किसी वस्तु पर दबा कर बनाया हुआ चिह्न, खुदे या उभरे हुए ठप्पे का निशान। क्रि.प्र.--मांडणी, लगाणी
  • मुहर का चिह्न, मुद्रा। क्रि.प्र.--पड़णी, मंडणी, मांडणी, लगाणी
  • वैष्णवों द्वारा अपने अंगों पर गर्म धातु से अंकित कराये जाने वाले शंख, चक्र आदि के चिह्न