कणियां मं लटकी देखी मजूर की झाड़ू

मैंने देखी भारा-भारा दूर-दूर की झाड़ू।

आधिकारी की गाड़ी जाणैं टूर की झाड़ू

मंतरीन का घर मं देखी हूर की झाड़ू

फूलिस का हाथन की लम्बी दूर की झाड़ू

मैंने देखी भारा-भारा दूर-दूर की झाड़ू।

सरपंचन का घर मं देखी लूट की झाड़ू

भाईबंदी मं पटकायी फूट की झाड़ू

टीवी अखबान में देखी झूठ की झाड़ू

मैंने देखी भारा-भारा दूर-दूर की झाड़ू।

नैया के खेवैया पै पतवार की झाड़ू

आतंकी कै घर देखी हथियार की झाड़ू

गिरजा मंदिर मस्जिद मं तलवार की झाड़ू

मैंने देखी भारा-भारा दूर-दूर की झाड़ू।

पूंजी की आंखिन मं देखी गिद्ध की झाड़ू

अमरीका मं देखी मैंने युद्ध की झाड़ू

भारत मं को पायी गौतम बुद्ध की झाड़ू

मैंने देखी भारा-भारा दूर-दूर की झाड़ू।

स्रोत
  • पोथी : कथेसर राजस्थानी तिमाही ,
  • सिरजक : प्रभात ,
  • संपादक : रामस्वरूप किसान
जुड़्योड़ा विसै