परवत ऊपर अती उतंग,

दूषण लाग कदे दुरंग।

घणी सिझाई साथ अभंग,

गंभीरी गिर पासें गंग॥

पर्वत के ऊपर यह किला बहुत ऊँचा बना हुआ है, अतः शत्रु इस दुर्ग तक कभी नहीं पहुँच सकता। इस अपराजेय दुर्ग में सैनिक तैयारी (सज्जा) भी बहुत अधिक रही है। पर्वत के समीप ही गंगा के समान पवित्र गंभीरी नदी प्रवाहमान है।

स्रोत
  • पोथी : खुमाण रासौं (खुमाण रासौं) ,
  • सिरजक : दलपत विजय ,
  • प्रकाशक : ब्रज मोहन जावलिया
जुड़्योड़ा विसै