अरडू का पेड़ पूरे राजस्थान में मिलता है। इसे महानिम्ब भी कहा जाता है जिसका अभिप्राय विशाल वृक्ष होता है। अरडू का वैज्ञानिक नाम आईलेन्थस अैक्सेल्सा (Ailanthus exelsa) और कुल नाम सिमारोबेसी (Simarobaceae) है।

अरडू का पेड़ सीधा और विशालकाय होता है जिसकी लंबाई 15 से 25 मीटर तक होती है। तने की मोटाई 2 से 3 मीटर तक होती है। यह खुरदरी छाल वाला वृक्ष होता है। इसके पत्ते काफी लंबे होते हैं जिनका आकार 15 से 20 सेंटीमीटर तक होता है। अरड़ू पर हल्के पीले रंग के फूल गुच्छों में लगते हैं जो परिपक्व होने के बाद फलियों में बदल जाते हैं। इसकी फलियां 3 से 5 सेंटीमीटर तक लंबी होती हैं।

अरडू के पेड़ की लकड़ी काफी नर्म होती है जिसका व्यवसायिक उपयोग होता है। इसकी लकड़ी माचिस की तिलियां और हल्के खिलौने बनाने में काम में ली जाती है। इसके अलावा अरडू की पत्तियों से बने चारे को भेड़-बकरियां बड़े चाव से खाती हैं।

जुड़्योड़ा विसै