महिलाओं के वस्त्र
राजस्थान की महिलाओं की वेशभूषा में सिर पर ओढ़ने हेतु लूगड़ी, ओढ़निया, अधोवस्त्र के रूप में कांचली, अंगिया, कुर्ती तथा लहंगे-घाघरे का प्रचलन रहा है। राजस्थान में राजपूत जाति की महिलायें अधिकतर कुर्ती, कांचली, लहंगा, ओढ़नी धारण करती हैं। साधारण वर्ग की महिलायें