राजस्थानी सबदकोस

राजस्थानी सबदां रो अरथ पिछाणन अर जाणन रै वास्तै राजस्थानी डिक्शनरी में अठै आपणों सबद लिखो अर ई शब्दकोश रै जरिये जुड़ो।

मांस रो राजस्थानी अर्थ

मांस

  • शब्दभेद : सं.पु.

शब्दार्थ

  • मनुष्य, पशु व पक्षियों आदि के शरीर का वह अंश जो हड्डी के ऊपर तथा चमड़ी के नीचे रहता है तथा खून, नाड़ियों आदि से भिन्न होता हे। यह चिकना एवं मुलायम तथा लाल रंग का होता है, गोश्त, आमिष
  • कुछ विशिष्ट प्राणियों (पशु--पक्षियों) का गाूश्त जो प्राय: खाने में काम आता हे
  • फल का गूदा