पह भलइ लियउ नागउर प्राणि, नवसहस धणी रूड़तइ निसाणि।

डिडवाणउ पालटि घाइ दाइ, रइवास लीध कासिलइ राइ॥

राठौड़ौं के स्वामी राव चूंडा एक अच्छे शासक थे। उन्होंने नगाड़ों पर डंका देकर नागौर को जीत लिया तथा अपने प्रहारों से डीडवाणे का शासन बदल दिया। राव चूंडा ने उनके घरों को भी अपने काबू में ले लिया॥

स्रोत
  • पोथी : छंद राउ जइतसी रउ (छंद राउ जइतसी रउ ) ,
  • सिरजक : बिठु सुजा ,
  • संपादक : मूलचंद ‘प्राणेश’ ,
  • प्रकाशक : भारतीय विधा-मंदिर-प्रतिष्ठान, बीकानेर
जुड़्योड़ा विसै