हैंमर न्हांख हरौळ में, हद्द दिखाया हत्थ।
ढाब फौज राख्यौ धणी, की झाला री कत्थ॥
सेना के अग्र भाग में अपने घोड़े को झोंक कर उसने शत्रुओं पर प्रहार करने में अद्भुत हाथ दिखाए- अर्थात् अद्भुत शौर्य एवं युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया। शत्रु सेना को जिस प्रकार रोक कर उस वीर झाला ने अपने मालिक की रक्षा की, उसका कहना ही क्या ! – अर्थात् उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए , कम है॥