अकबर चढ़ आयौ उरौ, लाख मुग़ल दळ ले’र।

रांण बुलावै धर रखण, मांना करे देर॥

बादशाह अकबर इधर मेवाड़ पर मुग़ल योद्धाओं की लाख फौज लेकर- अर्थात् बड़ी भारी सेना लेकर चढ़ आया है, इस विषम परिस्थिति में मातृभूमि की रक्षार्थ तुम्हें महाराणा बुला रहे हैं, हे वीरों में अग्रगण्य झाला मान, तुम पहुँचने में देर मत करना॥

स्रोत
  • पोथी : नारायण-विनोद ,
  • सिरजक : नारायण सिंह जोधा