राजस्थानी सबदकोस

राजस्थानी सबदां रो अरथ पिछाणन अर जाणन रै वास्तै राजस्थानी डिक्शनरी में अठै आपणों सबद लिखो अर ई शब्दकोश रै जरिये जुड़ो।

उपंगी रो राजस्थानी अर्थ

उपंगी

  • शब्दभेद : सं.पु.

शब्दार्थ

  • नसतरंग बजाने वाला
  • संगीत में एक प्रकार का तार वाद्य, इस वाद्य के नीचे तूंबे पर चमड़ा मंढ़ा होता है और चमड़े में से एक तार डांड पर आता है, डांड की खूंटी ढीली होती है जिसे मुट्ठी में पकड़ा जाता है और तार को कसा या ढीला किया जाता है। दूसरे हाथ से तार पर आघात करते हैं। उसमें स्वर और ताल दोनों का काम होता है। (रू.भे.अपंग, उपंग)