जंग नगारां जाण रव, आण धगारां अंग।

तंग लियंतां तंडियौ , तोनै रंग तुरंग॥

युध्द के नगाड़ों की आवाज सुनते ही शरीर में वीर-स्फूर्ति लाकर तंग खिंचते-खिंचते ही तू नाचने लग गया। हे तुरंग (अश्व )! तुझे शाबाश है। अर्थात् वीर पुरुषों के अश्व भी युद्धोन्मादी होते हैं।

स्रोत
  • पोथी : वीर सतसई (वीर सतसई) ,
  • सिरजक : सूर्यमल्ल मिश्रण ,
  • संपादक : डॉ. कन्हैयालाल , ईश्वरदान आशिया, पतराम गौड़ ,
  • प्रकाशक : राजस्थानी ग्रन्थागार, जोधपुर
जुड़्योड़ा विसै